Matdarshan latest posts and news

Samsung Galaxy M41 with 4 Camera

Colllected By Nirmal Murmu



दमदार बैटरी वाला Samsung Galaxy M41 , 6,800mAh के साथ आएगा नया , 4 कैमरे होंगे .

कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि सैमसंग की गैलेक्सी M41 (Samsung Galaxy M41) और M51 को पेश करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि फोन को 28 जून को मंजूरी मिल गई है. लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग (Samsung) नए स्मार्टफोन Galaxy M41 पर काम कर रही है, और इस फोन क सबसे खास बात इसकी बैटरी बताई जा रही है. मायस्मार्टप्राइस पर छपी खबर के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6,800mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन की लीथियम-आयन बैटरी चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सपॉट की गई है. बताया गया कि फोन की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. बता दें कि नया स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी M40 का अपग्रेड वेरिएंट होगा, जिसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है


सैमसंग गैलेक्सी M41 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो 6,800mAh की बैटरी क्षमता दे सकता है। अगर लॉन्च किया जाता है, तो यह सैमसंग के किसी भी फोन पर अब तक की सबसे अधिक बैटरी क्षमता होगी। गैलेक्सी M41 को मैमथ बैटरी क्षमता का खुलासा करते हुए 3C प्रमाणन स्थल पर देखा गया है। लिस्टिंग का नाम बैटरी के निर्माता के रूप में निंगडे एम्पीरेक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड है।

इसके अलावा भी पहले कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M41 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन का डिस्प्ले फुल HD+ रेजोलूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) के साथ आएगा. फोन एंडॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.

कहा जा रहा है कि फोन में 6 जीबी तक की रैम और Exynos 9630 प्रोसेसर दिया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा.

सैमसंग के M21 में भी बड़ी बैटरी

सैमसंग ने मार्च 2020 में Galaxy M21 लॉन्च किया था, जिसमें सबसे खास बात इसमें मौजूद 6000mAh की बैटरी है. गैलेक्सी M21 में 6.4 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी U डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजोलूशन 1080x2340 पिक्सल है. फोन में Octavos-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन के फ्रंट में सैमसंग ने इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.



Comments:-

Leave a Comment:
Search
Categories
Promotion